खाली जेब घर जाने को मीलों का सफर पैदल करने को मजबूर लोग
मोहंड के रास्ते मुरादाबाद के निवासी भी पैदल जाने को तैयार, - कमाने आये थे अब जेब खाली है तो पराये शहर में कौन अपना माई सिटी रिपोर्टर देहरादून। घर की चिंता में लोग वापस जाने को मीलों लंबा सफर पैदल करने को तैयार हैं। ऐसे में फिर चाहे उन्हें पुलिस की सख्ती का सामना ही क्यों ना करना पड़े। अब जैसे तैसे …